मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मोरहाबादी मैदान में मंगलवार को रावण दहन किया। यह आज तक का मोरहाबादी का सबसे बड़ा रावण था। इसकी उंचाई 70 फीट थी जिसका दहन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया। शाम को करीब पौने सात बजे सीएम हेमंत सोरेन ने बटन दबाया और रावण धू-धू कर जल उठा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने लोगों को संबोधित करते हुए सभी को विजयदशमी की शुभकामनाएं दी और राज्य एवं लोगों की सुख समृद्धि की कामना भी की।