रांची। ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने सोमवार को कांग्रेस भवन में जन सुनवाई कार्यक्रम में दर्जनों मामलों का आॅन स्पॉट निबटारा किया। उन्होंने विभिन्न जिलों से आये लोगों की समस्याओं को सुना और उनके निराकरण के लिए अधीनस्थ पदाधिकारियों को फोन कर निराकरण करने का निर्देश दिया। साथ ही फरियादियों के आवेदनों पर संज्ञान लेते हुए विशेष टिप्पणी के साथ लिखित रूप से भी संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया। इस जन सुनवाई कार्यक्रम में रांची, हजारीबाग, लातेहार, गुमला, गिरिडीह गोड्डा और रामगढ़ जिले के विभिन्न प्रखंडों से लोग अपनी शिकायत लेकर पहुंचे। उनकी समस्याओं में मुख्य रूप से सड़क निर्माण, भूमि मामले, हैंड पंप, भूमि अधिग्रहण मुआवजा, ह्वील चेयर, प्रधानमंत्री आवास योजना, ट्रांसफॉरमर लगाने, नाली निर्माण, विधवा महिलाओं को भीम राव अंबेडकर आवास का आवंटन, पारिवारिक फैसले के संबंध में घर और जमीन विवाद, छात्रावास निर्माण, जल मीनार मरम्मत आदि के मामले थे। प्रदेश कांग्रेस महासचिव सह प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने बताया कि कार्यक्रम में आये लोगों के आवेदनों पर मंत्री ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अधीनस्थ विभागों के अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया और समस्याओं का अविलंब निष्पादन करने को कहा।

 

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version