रांची। झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के तत्वावधान में कांग्रेस कोटे के सभी मंत्रियों का जन-सुनवाई कार्यक्रम लगातार जारी है। इसी कड़ी में सोमवार को जन-सुनवाई कार्यक्रम के तहत कांग्रेस भवन, रांची में राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने राज्य के विभिन्न जिलों से आये लोगों की समस्याओं को सुना। साथ ही उनके निराकरण के लिए अधिनस्थ पदाधिकारियों को दूरभाष के माध्यम से कई निर्देश दिये। फरियादियों के आवेदनों पर संज्ञान लेते हुए मंत्री ने विशेष टिप्पणी के साथ त्वरित लिखित रूप से भी संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश देने का कार्य किया।
इस जन-सुनवाई कार्यक्रम में रांची, हज़ारीबाग़, लातेहार, गुमला, गिरिडीह गोड्डा, रामगढ़ जिला के विभिन्न प्रखंडों से लोग जनसुनवाई में अपनी शिकायत लेकर पहुंचे। जनसमस्या में मुख्य रूप से सड़क निर्माण, भूमि मामले, हैण्ड पम्प, भूमि अधिग्रहण मुआवज़ा, व्हील चेयर, प्रधानमंत्री आवास योजना, ट्रांसफार्मर लगाने, नाली निर्माण, विधवा महिलाओं को भीम राव अंबेड़कर आवास आवंटन करने, पारिवारिक मामले, छात्रावास निर्माण, जल मिनार मरम्मत के संदर्भ में मंत्री को एक मांग पत्र सौंपा।