काठमांडू। इजरायल के युद्धग्रस्त क्षेत्र में फंसे नेपाली नागरिकों का पहला जत्था आज सुबह तीन बजे काठमांडू पहुंचा । नेपाल के विदेशमंत्री एनपी साउद के साथ काठमांडू से भेजे गए विशेष विमान से 254 छात्रों को सुरक्षित वापस लाया गया।

विदेशमंत्री साउद ने कहा कि इजरायल सरकार की मदद से अपने नागरिकों को सुरक्षित वापस लाया जा सका है। इसके लिए उन्होंने इजरायल सरकार का आभार भी व्यक्त किया। इजरायल से वापस आए छात्रों ने प्रसन्नता व्यक्त की है। विमानस्थल पर छात्रों को लेने के लिए उनके परिवारजन मौजूद थे। विदेश मंत्री ने कहा कि इजरायल से वापस आने वाले अन्य नागरिकों के लिए पुन: विमान भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि जो लोग नियमित विमान से वापस आना चाहते हैं उनके लिए कुछ अधिकारी तेल अवीव में मौजूद हैं। नेपाल सरकार ने इजरायल से आने वाले अपने नागरिकों के सभी खर्च वहन करने का निर्णय किया है। विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता सेवा लम्साल ने कहा कि आज सुबह तक करीब 280 लोगों ने नेपाल वापसी के लिए आवेदन दिया है। अन्य किसी विमान से वापस आने वाले नेपाली नागरिकों का खर्च भी सरकार वहन करेगी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version