हजारीबाग। बरही थाना पुलिस ने रविवार को बरही जेल के नजदीक चकराटांड के पास से अफीम तस्करी के तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। ब्रेजा कार में सवार तस्करों के पास से पांच किलोग्राम अफीम बरामद किया गया। गिरफ्तार आरोपितों में चतरा जिले के सदर थाना क्षेत्र स्थित चतरा लाइन मुहल्ला निवासी बुलन्द अख्तर (44), लातेहार जिले के चंदवा थाना क्षेत्र के रहने वाले मुकेश प्रसाद (52) और हजारीबाग जिले के बरही थाना क्षेत्र स्थित कोयली निवासी मो जमील (27) शामिल हैं। आरोपित के पास से पांच किग्रा अफीम, ब्रेजा गाडी सहित अन्य समान बरामद किया गया है।

पुलिस के अनुसार हजारीबाग एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि बरही थाना क्षेत्र बरही जेल के नजदीक चुकरा टांड में अफीम कारोबारी अफीम बेचने के लिए जुटे हैं। सूचना पर बरही एसडीपीओ के नेतृत्व में छापेमारी टीम का गठन किया गया। छापेमारी के दौरान जेल के नजदीक चकुरा टॉड के पास एक ब्रेजा गाड़ी लगी हुई थी, जिसमें कुछ लोग बैठे हुए थे।

पुलिस को देख गाड़ी में बैठे लोग गेट खोलकर इधर-उधर भागने लगे। पुलिस टीम ने पीछा कर बुलन्द अख्तर, मुकेश प्रसाद ओर मो जमील को पकड़ लिया। ब्रेजा गाड़ी का तलाशी के क्रम में बोनट के अन्दर में छिपाकर रखा गया 1-1 किग्रा का प्लास्टिक थैली में रखा पांच किग्रा अफीम बरामद किया गया। एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपितों को जेल भेज दिया गया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version