बेगूसराय, । बेगूसराय पुलिस ने भगवानपुर थाना क्षेत्र के भरडीहा बगरस में बड़ी आपराधिक घटना करने की योजना को विफल कर दिया है। मौके पर से तीन अपराधी को एक देशी पिस्टल एवं तीन मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया है।
एसपी योगेन्द्र कुमार ने बताया कि शाम में करीब सात बजे गुप्त सूचना मिली की भगवानपुर थाना क्षेत्र के भरडिहा बगरस रोड के पास कुछ अपराधियों द्वारा बड़ी अपराध करने की योजना बनाया जा रहा है। सूचना मिलते ही पुअनि महेश प्रसाद एवं थाना सशस्त्र बल जैसे ही वहां पहुंची तो अपराधी भागने लगे।
लेकिन ग्रामीणों के सहयोग एवं नावकोठी थाना क्षेत्र के विष्णुपुर निवासी चैंपियन कुमार, भगवानपुर बगरस निवासी सुमित कुमार एवं प्रेम कुमार को पकड़ लिया गया। जिसके पास से 7.65 एमएम का एक देशी पिस्टल एवं तीन मोबाईल बरामद किया गया। ससमय त्वरित कार्रवाई करने वाले गश्ती टीम को पुरस्कृत किया जाएगा।