वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा है कि गाजा में इजराइल जमीनी कार्रवाई के लिए स्वतंत्र है। इजराइल अपना फैसला खुद ले सकता है। बाइडन ने यह टिप्पणी वाशिंगटन की यात्रा पर पहुंचे ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज के साथ मंगलवार को तस्वीर खिंचवाने के दौरान एक सवाल के जवाब में की। यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स में दी गई है।

उल्लेखनीय है कि इजराइल के खिलाफ सात अक्टूबर को हमास के आक्रमण के बाद युद्ध छिड़ गया है। इजराइल ने 2007 से फिलिस्तीन पर शासन कर रहे हमास के खिलाफ बड़े पैमाने पर हवाई हमले शुरू किए हैं। इस युद्ध से गाजा पट्टी में भारी तबाही हुई है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version