धर्मशाला। अंर्तराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में विश्व क्रिकेट का रोमांच शुरू होने जा रहा है। सात अक्टूबर को बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच होने वाले आईसीसी एकदिवसीय विश्व कप के मैचों के लिए टीमों के धर्मशाला पंहुचने का सिलसिला मंगलवार से शुरू हो रहा है। इस मैच के लिए बांग्लादेश की टीम कल मंगलवार को धर्मशाला पंहुच जाएगी। जबकि अफगानिस्तान की टीम एक दिन बाद चार अक्टूबर को धर्मशाला पंहुचेगी।

तय कार्यक्रम के मुताबिक बांग्लादेश की टीम मंगलवार को दोपहर बाद चार्टर प्लेन से दिल्ली से 2ः55 बजे गगल एयरपोर्ट पर लैंड करेगी, जहां से टीम बसों के माध्यम सीधा धर्मशाला स्थित कंडी अपने होटल रेडिसन ब्लू पंहुचेगी।

वहीं चार अक्टूबर बुधवार को अफगानिस्तान की टीम भी दिल्ली से दोपहर बाद 2ः55 बजे गगल एयरपोर्ट पर लैंड करेगी तथा वहां से सीधा होटल रेडिसन ब्लू पंहुचेेगी।

उधर टीम के सदस्यों का एचपीसीए द्वारा हिमाचली संस्कृति के मुताबिक गगल एयरपोर्ट पर स्वागत किया जाएगा। एचपीसीए के सचिव अवनीश परमार ने बताया कि कल मंगलवार से टीमों के धर्मशाला पंहुचने का सिलसिला शुरू हो जाएगा। सात अक्टूबर को धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में विश्व कप का पहला मैच खेला जाना है। पांच मैचों की मेजबानी करने वाले धर्मशाला में इस बार क्रिकेट का जबरदस्त रोमांच देखने को मिलने वाला है। उन्होंने बताया कि जहां तक क्रिकेट मैदान व स्टेडियम की बात है तो एचपीसीए ने आईसीसी के दिशा-निर्देशों के मुताबिक सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version