इडी हेमंत सरकार के खिलाफ नैरेटिव सेट करने की कोशिश कर रही है

रांची। झामुमो के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा है कि इडी के सलेक्टिव टारगेट में भाजपा नहीं है। उसके टारगेट में राज्य सरकार है। शराब माफिया योगेंद्र तिवारी की गिरफ्तारी हुई है। उन्होंने कहा कि योगेंद्र तिवारी के सभी बैंकों के ट्रांजैक्शन को ठीक से खंगालेगी, तो भाजपा का असली चेहरा सामने आ जायेगा। शनिवार को सुप्रियो भट्टाचार्य झामुमो के केंद्रीय कार्यालय में प्रेस से बातचीत कर रहे थे। श्री भट्टाचार्य ने कहा कि इडी क्या नैरेटिव सेट करना चाहती है, इसलिए मांग करते हैं कि राज्य सरकार इस मामले को एसआइटी से जांच करा कर रिपोर्ट सार्वजनिक करे। इससे पता चल जायेगा कि इस खेल में भाजपा के कौन-कौन नेता शामिल हैं। तिवारी का भाजपा के किस-किस नेता से संबंध था, यह भी सामने आ जायेगा। उन्होंने कहा कि योगेंद्र तिवारी तो छोटा सा प्यादा है। उसके भ्रष्टाचार के पीछे कई बड़े-बड़े लोग शामिल हैं। जांच वहां से होनी चाहिए, जहां से योगेंद्र तिवारी का कारोबारी जगत में जन्म हुआ था। कैसे कंपनी बनी, जमीन हड़पी गयी और तिवारी का शराब के धंधे में प्रवेश हुआ। सुप्रियो ने आरोप लगाया कि भाजपा के एक बड़े नेता से तिवारी के संबंध हैं। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के राजनीतिक सलाहकार सुनील तिवारी का भी नाम उस कंपनी में था। सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि योगेंद्र तिवारी के भ्रष्टाचार में भाजपा के कई लोग शामिल हैं, लेकिन इस मामले में हेमंत सरकार के खिलाफ नैरेटिव सेट करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने हेमंत सरकार से इस मामले की एसआइटी जांच कराने की मांग की। कहा कि एसआइटी का गठन कर सरकार इस पूरे मामले और साजिशकर्ता को बेनकाब करे। यह सामने आना चाहिए किआखिर शराब के खेल में कौन-कौन शामिल हैं और उसमें भाजपा के वर्तमान से लेकर कितने पूर्व विधायक शामिल हैं। जांच में यह भी सामने आ जायेगा कि किस-किस सरकार के कार्यकाल में क्या-क्या हुआ।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version