दूसरे चरण में आये आवेदनों के आधार पर निर्णय
रांची। झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी योजना अबुआ आवास का लक्ष्य और पांच लाख बढ़ा दिया गया है। इसे अब 20 लाख से बढ़ा कर 25 लाख नये लाभुकों को देने की स्वीकृति दी गयी है। इस पर मुख्यमंत्री की भी सहमति ली गयी है। दरअसल, अबुआ आवास योजना के दूसरे चरण में जिलों से आवेदन लिये गये थे, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण विकास विभाग को आवेदन प्राप्त हुए हैं, फिलहाल इनमें से पांच लाख लाभुक का लक्ष्य बढ़ाने पर सरकार ने सहमति दी है। भविष्य में इसे बढ़ाया भी जा सकता है। बता दें कि, अबुआ आवास योजना से शुरू में सिर्फ आठ लाख लाभुकों को आवास देने का लक्ष्य रखा गया था। ये वो लाभुक थे, जिन्हें पीएम आवास योजना ग्रामीण से आवास के लिए चिह्नित किया गया था। लेकिन भारत सरकार ने पीएम आवास से योजना का आवंटन नहीं किया।
इस वजह से झारखंड सरकार ने अबुआ आवास योजना की शुरूआत करायी। 2023-25 में दो लाख लाभुकों के लिए आवास स्वीकृति किये गये। तीन कमरा के आवास के लिए प्रति लाभुक को दो लाख रुपये की राशि दी जानी है। इसके बाद सरकार ने 2023 में ही आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को पूरे राज्यभर में चलाया। आॅनलाइन करीब 31 लाख से अधिक आवेदन आवास के लिए प्राप्त हुए। बाद में इसकी स्क्रूटनी करायी गयी। इसके बाद मुख्यमंत्री ने इनमें से 20 लाख लोगों के लिए आवास की स्वीकृति देने का फैसला लिया। इसे अब और पांच लाख तक बढ़ाने का निर्णय हुआ है।
किसी भी अन्य आवास योजना से जिन्हें नहीं मिला आवास उन्हें अबुआ आवास
अबुआ आवास योजना से वैसे बेघरों को आवास देना है जिन्हें अन्य किसी दूसरी योजना पीएम आवास ग्रामीण, बिरसा आवास, इंदिरा आवास, अंबेडकर आवास योजना से आवास नहीं मिल सका। बेघरों को तीन कमरें का आवास स्वीकृत किया जाना है। इसके लिए मॉडल डिजाइन भी बनाया गया है। अबुआ आवास योजना में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के साथ अभिषरण कर शौचालय निर्माण भी कराया जाना है। मनरेगा अभिषरण से काम किया जाना है।