रांची। इडी के नाम पर वसूली किये जाने के मामले की जांच एसीबी करेगी। इस संबंध में रांची के पंडरा ओपी में मामला दर्ज हुआ था। पुलिस ने अधिवक्ता सुजीत कुमार का 164 का बयान कोर्ट में पिछले सप्ताह दर्ज कराया था। बता दें कि रांची के पंडरा इलाके के रहने वाले संजीव पांडेय ने इडी से जुड़े केस को मैनेज करने के नाम पर पंडरा थाने में वकील सुजीत कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।
संजीव पांडेय का आरोप , सुजीत कुमार ने इडी के नाम पर पांच करोड़ की ठगी की
संजीव पांडेय का आरोप है कि सुजीत कुमार ने इडी की चार्जशीट में उनका नाम शामिल न करने के लिए कुछ अधिकारियों और उनसे पांच करोड़ से ज्यादा की ठगी की है। संजीव के मुताबिक सुजीत ने उन्हें भरोसा दिलाया था कि वह उन्हें और उनके कुछ अधिकारी मित्रों को इडी के केस से बचा लेंगे, उनका नाम चार्जशीट में नहीं आयेगा, बदले में सुजीत ने उनसे करोड़ों रुपये ले लिए, इसके बाद भी उनके नाम इडी की चार्जशीट में आ गये। इसके बाद जब संजीव ने अपना पैसा वापस मांगा तो अधिवक्ता ने पैसा नहीं होने के एवज में 54 चेक जारी कर दिये, साथ ही पैसे के बदले अपनी कार भी दे दी और एग्रीमेंट कर लिया।
अधिवक्ता सुजीत ने दर्ज कराया है अपहरण का मामला
अधिवक्ता सुजीत ने संजीव पांडेय के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कराया है। दोनों पक्षों की ओर से पंडरा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गयी है। अधिवक्ता ने अपने आवेदन में बताया है कि संजीव पांडेय और उसके कुछ साथियों ने उसका अपहरण किया और उससे 12 लाख रुपये वसूलने के बाद उसे छोड़ा।