गढ़वा। गढ़वा जिले के सदर थाना क्षेत्र स्थित लखेया गांव में शनिवार की रात दुर्गा प्रतिमा विसर्जन को लेकर दो गुट आपस में भिड़ गये। कुछ देर तक दोनों पक्षों के बीच स्थिति तनावपूर्ण रहा। घटना की सूचना पाकर डीसी शेखर जमुआर और एसपी दीपक पांडेय तुरंत मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों के बीच लिखित समझौता कराकर प्रशासनिक देखरेख में शांतिपूर्ण तरीके से विसर्जन कराया।
तनाव के क्रम में दो से तीन लोगों को हल्की चोटें आयी है, जिन्हें प्रशासन की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। इस पूरे प्रकरण में एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गयी है। फिलहाल स्थिति सामान्य और शांतिपूर्ण है।