सिलीगुड़ी। आर.जी. कर में महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या मामले में न्याय की मांग करते हुए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल (एनबीएमसीएच) के डॉक्टरों ने सामूहिक इस्तीफा दिया है। बुधवार सुबह कुल 38 सीनियर-जूनियर डॉक्टरों ने इस्तीफा दिया। दुष्कर्म पीड़िता की न्याय की मांग को लेकर आमरण अनशन पर बैठे डॉक्टरों के साथ एकजुटता दिखाते हुए डॉक्टरों ने इस्तीफा दिया है।

त्योहार के माहौल में डॉक्टरों के सामूहिक इस्तीफे से राज्य की जनता चिंतित है। न्याय की मांग करते हुए पहले आर.जी. कर अस्पताल, फिर कलकत्ता मेडिकल कॉलेज और अब एनबीएमसीएच के डाक्टर इस सूची में जुड़ गए है।

राज्य के इन तीन टॉप मेडिकल कॉलेजों में सीनियर-जूनियर डॉक्टरों ने सामूहिक इस्तीफा दिया है। एनबीएमसीएच के जूनियर डॉक्टरों ने पिछले रविवार से सांकेतिक भूख हड़ताल शुरू किया है। शनिवार से सांकेतिक भूख हड़ताल में वरिष्ठ डॉक्टर भी उनके साथ शामिल हो गए। 72 घंटे बीतने के बाद भी राज्य सरकार की ओर से कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं हुई है। ऐसे में आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज और कलकत्ता मेडिकल कॉलेज की तरह एनबीएमसीएच के डॉक्टरों ने सामूहिक रूप से इस्तीफा दे दिया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version