रांची। कांके जमीन फर्जीवाड़ा मामले में आरोपी कमलेश की जमानत पर अब 29 अक्टूबर को सुनवाई होगी। मामले में मंगलवार को कमलेश के अधिवक्ता की ओर से कोर्ट से समय की मांग की गयी थी। बता दें कि इडी की टीम ने कमलेश सहित छह आरोपियों के खिलाफ बीते 24 सितंबर को आरोप पत्र दायर कर दिया है। इसमें उसके खिलाफ सरकारी और रैयती जमीन पर अवैध ढंग से कब्जा का आरोप लगा है। 26 जुलाई को इडी की टीम ने पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार किया था।

दरअसल, जमीन कारोबारी कमलेश पर 300 एकड़ जमीन पर कब्जा करने का आरोप है। 21 जून को कमलेश के ठिकाने पर इडी ने छापेमारी की थी। छापेमारी में उसके आवास से 1 करोड़ रुपये कैश के साथ 100 कारतूस बरामद किया गया था। कांके थाने में दर्ज दो केस और गोंदा थाना में दर्ज दो केस यानी कुल चार केस को टेकओवर कर इडी ने कमलेश कुमार, अमरेंद्र कुमार पांडे और नुरुल अंसारी के खिलाफ इसीआइआर केस दर्ज किया है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version