आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। झारखंड के कोयलांचल कहे जानेवाले धनबाद में पांच साल में हुए कोयले के अवैध कारोबार की सीबीआइ से जांच करायी जायेगी। न्यूज-11 भारत के मालिक अरुप चटर्जी की ओर से दायर एक जनहित याचिका के आधार पर झारखंड हाइकोर्ट ने यह आदेश जारी किया है। धनबाद में कोयला चोरी के मामले में जांच के दौरान सीबीआइ धनबाद के तत्कालीन एसएसपी संजीव कुमार और अन्य अधिकारियों के खिलाफ जांच करेगी। इसको लेकर अरुप चटर्जी ने एक जनहित याचिका दायर की थी।
पुलिस की संलिप्तता की होगी जांच:
झारखंड हाइकोर्ट के फैसले पर सीबीआइ कोयला चोरी मामले में धनबाद पुलिस की संलिप्तता की जांच करेगी। हाइकोर्ट की एकल पीठ ने धनबाद में कोयले के अवैध व्यापार में वसूली मामले में पुलिस अधिकारियों के खिलाफ सीबीआइ को प्रारंभिक जांच करने का निर्देश दिया है। कोर्ट ने कहा है कि मामले में अगर पुलिस अधिकारियों की संलिप्तता मिलती है तो सीबीआइ एफआईआर दर्ज करे। पूर्व में कोर्ट ने मामले में फैसला सुरक्षित रखा था। अब धनबाद के तत्कालीन एसएसपी संजीव कुमार और संबंधित अधिकारियों के खिलाफ जांच होगी।