रांची। झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के केंद्रीय महासचिव और प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने भाजपा पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि चुनाव को जीतने के लिए भाजपा जांच एजेंसियों को टूल्स की तरह इस्तेमाल कर रही है। भट्टाचार्य ने कहा कि मैंने पांच दिन पहले ही ये बात कही थी। भाजपा के राजनीतिक फेल्योर के कारण उनको जांच एजेंसियों का सहारा लेना पड़ रहा है। भाजपा उन्हें अपना टूल कीट की तरह इस्तेमाल करना चाहती है।

भट्टाचार्य ने मंगलवार को हरमू स्थित पार्टी कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि मैं जांच एजेंसी से पूछना चाहता हूं कि आप समय कैसे चुनते हैं और पात्र कहां से लाते हैं। अगर यही करना है तो इसका फल क्या है। आप जांच कर रहे है उसमें कोई बुराई नहीं है। लेकिन उसका क्या नतीजा आ रहा है, इस बात को साफ करना चाहिये। उन्होंने पूछा कि क्यों सूत्रों के हवाले से चीजों को बाहर लाते हैं।

उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के उस कथन का हवाला दिया जिसमें, कहा गया है कि ईडी की कार्रवाई पॉलिटिकल मंसूबे के तहत होती है। सुप्रियो ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि उनके पास आज कोई मुद्दा नहीं है। इतने समय के बाद साबित हो गया है कि ये लोग घुसपैठ पर नहीं बोल सकते है और ना ही परिवारवाद पर कुछ कह सकते हैं। उन्होंने कहा कि बार-बार पूछने के बाद भी केंद्र सरकार ये नहीं बता रहीं है कि घुसपैठ कहां से हुई है।

उन्होंने कहा कि चुनाव के बीच एक भी सार्थक मुद्दा यह लोग नहीं ला पाये। उन्होंने कहा कि हमने कल सवाल उठाया था कि रिटर्निंग अफसर गढ़वा के हैं, ऊपर से आदेश का पालन करते हुए एक प्रत्याशी का नामांकन स्वीकार किया गया। लेकिन हमारे प्रत्याशी का उसी मामले पर नामांकन रिजेक्ट किया गया। यानी कि निर्वाचन आयोग को भी निर्देश है कि एक तरफा भाजपा की जीत पक्की करनी है वरना आप पर कार्यवाही होगी। उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता अपनी भाषा की मर्यादा भी भूल गये हैं। कोई मारने खदेड़ने की बात करता है तो कोई बंटने और कटने की बात करता है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version