रांची। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि झारखंड का भविष्य खतरे में है। श्री मरांडी ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा है कि उठो साथियों, उठो भाइयों परिवर्तन करना होगा। रोटी बेटी माटी खातिर अब हमको लड़ना होगा।
झारखंड के युवा हर रोज कड़वा घूंट पीने को विवश
बाबूलाल ने आगे लिखा है कि झारखंड के युवा और छात्र कभी पेपर लीक, तो कभी 5 साल में एक भी परीक्षा के सफल आयोजन ना कराये जाने का कड़वा घूंट हर रोज पीने को विवश हैं। इसके बाद भी जेएमएम और कांग्रेस की गठबंधन सरकार को युवाओं की कोई चिंता नहीं है।
सरकार के सरंक्षण में पनप रहे नौकरी बेचने वाले गिरोह
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि हेमंत सरकार ने हर साल जेपीएससी की परीक्षा के आयोजन का वादा किया था, परंतु वादा पूरा करने के बजाय सरकार के सरंक्षण में नौकरी बेचने वाले गिरोह पनप रहे हैं। नौकरी में पैरवी एवं घूस देने वालों भर का चयन होने से झारखंड के युवाओं का मनोबल टूट रहा है। इसके बाद भी युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने वाली हेमंत सरकार सिर्फ झूठ बोलकर युवाओं को ठगने का काम कर रही है।
हेमंत सोरेन के इस्तीफे का बेसब्री से इंतजार कर रहे युवा
बाबूलाल के अनुसार युवाओं को रोजगार देने के मामले में हेमंत सरकार देश की सबसे निकम्मी सरकार साबित हुई है। सरकार बनी तो एक साल में 5 लाख नौकरी नहीं, तो राजनीति से संन्यास लेने का ढोल पीटने वाले हेमंत सोरेन के इस्तीफे का इंतजार झारखंड के सभी युवा बेसब्री से कर रहे हैं।