श्रीनगर। अनंतनाग जिले के कोकरनाग के वन क्षेत्र से मंगलवार शाम को लापता हुए प्रादेशिक सेना के एक जवान का शव बरामद कर लिया गया है। सैनिक की मौत के कारणों और उसके लापता होने के कारणों की जांच की जा रही है।

प्रादेशिक सेना के दो जवानों का आतंकियों ने अनंतनाग के कोकरनाग इलाके के शांगस से अपहरण कर लिया था। एक जवान आतंकियों को चकमा देकर सुरक्षित बच गया था। सेना की चिनार कोर के मुताबिक खुफिया जानकारी के आधार पर भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर पुलिस और अन्य एजेंसियों के साथ मिलकर मंगलवार को कोकरनाग के कज़वान जंगल में एक संयुक्त आतंकवाद विरोधी अभियान शुरू किया था। प्रादेशिक सेना के एक जवान के लापता होने की सूचना मिलने के बाद रात भर अभियान जारी रहा। इस दौरान उसका शव बरामद किया गया है। उसकी पहचान मुकधमपोरा नौगाम अनंतनाग निवासी हिलाल अहमद भट के रूप में हुई है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version