रांची। केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने कहा कि तख्त बदल दो ताज बदल दो बेईमानों का राज बदल दो। आज झारखंड परिवर्तन के लिए तैयार है। वे गुरुवार को हरमू मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार ने राज्य की जनता को सिर्फ मुंगेरीलाल के हसीन सपने दिखाये। राज्य सरकार ने युवा, महिला और किसानों को पांच सालों तक ठगा। हेमंत सोरेन की सरकार ने राज्य की रोटी बेटी और माटी को लूटने का काम किया है, लेकिन गठबंधन कांग्रेस जेएमएम की सरकार का बालू खाकर भी पेट नहीं भरा, कोयला खाकर भी पेट नहीं भरा, खनिज खाकर पेट भी नहीं भरा। हेमंत सोरेन ने आदिवासियों की जमीन लूटकर खा गये फिर भी उनका पेट नहीं भरा।

पत्रकारों को नहीं मिला बीमा लाभ
हेमंत सोरेन की वादाखिलाफी पर कहा कि 3 साल पहले हेमंत सरकार ने मान्यता प्राप्त पत्रकारों को बीमा का लाभ देने का वादा किया था। 3 साल पहले गठबंधन सरकार ने 3100 रुपया पत्रकारों से लिया और उनको भी ठग लिया। इस सरकार ने चौथे स्तंभ को भी नहीं छोड़ा। आज झारखंड परिवर्तन के लिए तैयार है। अब विदाई समारोह भी तय हो गया है। विदाई समारोह की तारीख भी घोषणा हो गयी है। अब सिर्फ 30 दिन बाकी है, जब हेमंत सोरेन की फरेब सरकार जायेगी। राज्य की जनता ने 2 साल पहले हेमंत सरकार में भ्रष्टाचार की पूजा देखी थी पूजा सिंघल के रूप में। भ्रष्टाचार का आलम देखा था आलमगीर आलम के रूप में। हेमंत सरकार में नीरज साहु के घर से 300 करोड़ रुपये बरामद हुए। यह पैसा जनता से लूट का पैसा था, फरेब का पैसा था, ये रिश्वत और कमिशन का पैसा था। अब संकल्प लेने का समय आ गया है कि हटिया विधानसभा में कांग्रेस पार्टी की बोहनी होने नहीं देना है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version