अररिया। फारबिसगंज शहर में लगातार लगते जाम और उससे होने वाली आम नागरिकों के परेशानी को दूर करने एवं जाम की समस्या से निजात को लेकर नागरिक संघर्ष समिति का एक प्रतिनिधिमंडल फारबिसगंज एसडीएम शैलजा पांडे से शनिवार को मुलाकात की और समस्या के समाधान को लेकर एक ज्ञापन सौंपा।

नागरिक संघर्ष समिति के अध्यक्ष शाहजहां शाद की अध्यक्षता में एसडीएम से मिले प्रतिनिधियों में संजय कुमार डब्लू,वाहिद अंसारी,गुड्डू अली,राहिल खान आदि मौजूद थे।

एसडीएम को सौंपे गए आवेदन में।बताया गया कि फारबिसगंज शहर में सुबह दस बजे से शाम आठ बजे तक जाम विकराल समस्या बन चुका है।जिसके कारण आम शहरवासियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।आम नागरिक ही नहीं फायर ब्रिगेड की गाड़ी, एम्बुलेंस,पुलिस वेन,सरकारी अधिकारियों की गाड़ी, स्कूल बस का घंटों जाम में फंसना नियति सी बन गई है।

समिति के सदस्यों ने जाम की समस्या से निबटने के लिए स्टेशन चौक से लेकर भगवान महावीर चौक तक के इलाके को नो वेडिंग जोन,चौक चौराहों पर प्रशिक्षित ट्रैफिक कंट्रोलर की नियुक्ति,अवैध टेंपो स्टैंड को हटाना, शहर में वनवे ट्रैफिक सिस्टम सख्ती से लागू किया जाना,साथ ही सुभाष चौक पर आरओबी का निर्माण करने. पुरानी रेल गुमटी केजे 64 ज्योति सिनेमा मोड़ से सदर रोड तक लाइट रैम्प का निर्माण, वर्तमान में कार्यरत रेलवे ढाला केजे 64 के पूर्वी हिस्से में दोनों तरफ जाने वाली रोड पर कर्व बनाने जैसे उपायों को लेकर सुझाव दिए गए।वहीं समिति सदस्यों ने मुख्य सड़कों पर मोटरसाइकिल एवं अन्य वाहनों को बेतरतीब तरीके से खड़े करने वालों से जुर्माने की राशि वसूली के सुझाव दिए गए।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version