-एसीबी ने डॉ सिन्हा को 70 हजार रुपये लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया
आजाद सिपाही संवाददाता
देवघर। देवघर के सिविल सर्जन डॉ रंजन सिन्हा को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने 70 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरप्तार कर लिया है। उनकी गिरफ्तारी कालीबाड़ी स्थित उनके आवास से हुई है। गिरफ्तार करने के बाद एसीबी उन्हें अपने साथ दुमका ले आयी। जानकारी के मुताबिक सिविल सर्जन एक अस्पताल के रिन्यूअल को लेकर 1.50 लाख रुपये की मांग की थी।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बंगाल नर्सिंग होम चलाने वाले महफूज आलम ने मधुपुर में 10 बेड का अस्पताल खोला है। उन्हें अपने अस्पताल का 9 जून 2024 तक रिनुवल कराना था। इस दौरान उन्हें गॉल ब्लाडर का ऑपरेशन कराना पड़ा। जिस कारण उन्होंने 24 दिन देर से अपने अस्पताल का रिनुवल कराने के लिए देवघर सिविल सर्जन कार्यालय में आवेदन जमा किया। जब कई दिनों तक उनके आवेदन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई, तो उन्होंने इसकी जानकारी देवघर के सिविल सर्जन डॉ रंजन सिन्हा से ली।
डॉ रंजन सिन्हा ने उनसे इस काम के लिए एक लाख रुपये की मांग की। जब उन्होंने इतनी बड़ी रकम देने में असर्मथता जतायी तो सिविल सर्जन ने उन्हें तीन से चार किस्त में यह रकम अदा करने को कहा। बाद में डॉक्टर रंजन ने घूस की रकम बढ़ा कर 1.50 लाख रुपये कर दी। आवेदक यह रकम देना नहीं चाहता था इसलिए उन्होंने इसकी शिकायत एसीबी से की। एसीबी ने उनकी शिकायत का सत्यापन किया। इसके बाद उन्हें पकड़ने के लिए जाल बिछाया। शिकायतकर्ता ने पहली किस्त के रूप में 70 हजार रुपये देने के लिए अपनी सहमति दे दी, जिसके बाद डॉक्टर ने उन्हें उस रकम को लेकर कालीबाड़ी बेलबगान स्थित अपने आवास पर बुलाया। यहां एसीबी ने उन्हें रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।