कोलकाता। तृणमूल नेता कुणाल घोष ने जूनियर डॉक्टरों के आंदोलन पर सवाल उठाते हुए कहा था कि जहां सीबीआई जांच कर रही है, वहां राज्य सरकार के खिलाफ आंदोलन क्यों किया जा रहा है? इस पर माकपा नेता शतरूप घोष ने कुणाल पर पलटवार करते हुए कहा है कि “जब सारदा मामले की जांच सीबीआई कर रही थी, तब आप भी जेल में थे और ममता बनर्जी के खिलाफ भूख हड़ताल पर बैठे थे।”

आर.जी. कर मामले में आंदोलन के बारे में माकपा नेता शतरूप घोष ने सोशल मीडिया पर एक ऑडियो वार्ता जारी करते हुए कहा कि जब सारदा मामले की जांच सीबीआई कर रही थी तो आप भी जेल में ममता बनर्जी के खिलाफ भूख हड़ताल पर बैठ गये थे। इतना ही नहीं, आपने जहर खाकर आत्महत्या करने की भी कोशिश की। मेरे पास जस्टिस मंज्योति भट्टाचार्य द्वारा दिये गये फैसले की प्रति है जिसे मैं दिखा सकता हूं।

ऑडियो वार्ता में आगे उन्होंने कहा कि कुणाल घोष सिर्फ आरोपित नहीं बल्कि सारदा चिटफंड मामले में कोर्ट से दोषी ठहराए गए हैं। चुराए गए पैसे लौटाने के बाद वह जेल से बाहर है। मुख्यमंत्री ने उस समय उन्हें दोषी नहीं माना और कुणाल घोष अब पार्टी के प्रवक्ता हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version