नवादा। नवादा में हथियार लहराते और लोगों में दहशत फैलाने की कोशिश करने वाले एक अपराधी को पुलिस ने गुरुवार को धर दबोचा है। मौके पर पुलिस ने आरोपित के पास से एक देशी कट्टा और 2 जिंदा कारतूस भी बरामद किया है।

नवादा की वारिसलीगंज थाना पुलिस ने युवक को थाना क्षेत्र के सोनवर्षा रेलवे लाइन के पास से गिरफ्तार किया है। युवक की पहचान वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के महदीपुर गांव के निवासी नंदू डोम का 21 वर्षीय पुत्र राहुल डोम के रूप में की गई है।

बता दें कि अपराधी दिनदहाड़े हथियार लहराते हुए लोगो में दहशत फैलाने की कोशिश कर रहा था लेकिन पुलिस ने अब अपराधी के मंसूबे को नाकाम करते हुए उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। युवाओं में सोशल मीडिया पर हथियार लहरा कर समाज में रुतबा दिखाने जैसे गलत सोच पर लगाम लगाने के लिए पुलिस ने सख्त कार्रवाई का ऐलान कर रखा है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version