नवादा। जिले के रजौली में मंगलवार को रजौली थानाक्षेत्र के हरदिया सेक्टर बी स्थित सड़क किनारे अधेड़ का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गया।जिसके बाद शव होने की सूचना ग्रामीणों ने रजौली थाने को दिया।

घटना के सूचना के बाद प्रभारी थानाध्यक्ष अजय कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुँचें और मामले की जांच शुरू किया।आसपास के लोगों से शव का शिनाख्त के लिए प्रयास किया।जिसके बाद मृतक की पहचान रजौली थानाक्षेत्र के महसई निवासी स्वर्गीय जागो राजवंशी के 48 वर्षीय पुत्र मोहन राजवंशी के रूप में की गई।

मृतक के शिनाख्त के बाद घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी गई। सभी आवश्यक कागजी कार्यवाई के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल नवादा भेज दिया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version