जल जीवन मिशन में कथित घोटाले से जुड़ा है मामला
-कई इंजीनीयरों के यहां भी पहुंची इडी की टीम
-सारे दिन कागजात को खंगाला, जब्त किये कई दस्तावेज
आजाद सिपाही संवाददाता
रांची/चाइबासा। झारखंड में चुनाव से पहले प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने एक बार फिर दबिश बढ़ा दी है। यह दबिश जल जीवन मिशन से जुड़े तथाकथित घोटाले से संबंधित बताया जा रहा है। सोमवार को इडी की टीम रांची से चाइबासा तक एक साथ 20 जगहों पर पहुंची। इडी ने मंत्री मिथिलेश ठाकुर के भाई और पीएस, आइएएस मनीष रंजन और उनकी बहन समेत कई इंजीनीयरों के घरों पर रेड डाली। उनके यहां इडी ने सारे कागजात समेत अन्य समानों को खंगाला। इस क्रम में संदिग्ध दस्तावेजों को जब्त किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इडी की टीम अहले सुबह हेमंत सोरेन सरकार के पेयजल और स्वच्छता विभाग मंत्री मिथिलेश ठाकुर के भाई विनय ठाकुर, पीएस हरेंद्र सिंह, आइएएस मनीष रंजन और उनके रिश्तेदार और बिल्डर, कारोबारी और इंजीनियरों के यहां पहुंची। रांची में मोरहाबादी के हरिहर सिंह रोड, रातू रोड में इंद्रपुरी और चाइबासा में मधु बाजार और अमला टोला इलाके में छापेमारी हुई। चाइबासा के निवासी वेदांत खिरवाल नामक कारोबारी के आवास पर भी छापेमारी हुई। रांची के इंद्रपुरी में भी एक कारोबारी के घर पर छापेमारी हुई है। वहीं, इडी संतोष रंजन के घर पहुंची है। उन्हें 23 करोड़ की अवैध निकासी के मामले में पुलिस ने पूर्व में गिरफ्तार किया था। संतोष रंजन पेयजल विभाग में अनुबंधकर्मी के तौर पर कार्यरत था। इडी की टीम संतोष से जेल के अंदर भी पूर्व में पुछताछ कर चुकी है। चर्चा है कि इसी मामले को आधार बना कर इडी छापेमारी कर रही है।
जिन-जिन लोगों के ठिकानों पर इडी ने दबिश दी
– हरेंद्र कुमार : 56 सेट डोरंडा, क्वार्टर नंबर 118/24 ।
– विनय कुमार ठाकुर (मंत्री के भाई) टोला, एक्सिस बैंक के पास, चाइबासा अमला।
-आइएएस मनीष रंजन के जवाहर नगर कांके, उनकी बहन के आवास: हरिहर सिंह रोड स्थित शिवेश्वरी इंक्लेव ब्लाक-बी।
– निरंजन कुमार (क्षेत्रीय मुख्य अभियंता): बंसल प्लाजा, फ्लैट नंबर इ-402, ओल्ड हजारीबाग।
-प्रभात कुमार सिंह (मुख्य अभियंता, सीडीओ) : रातू रोड स्थित सरकारी आवास:
– चंद्रशेखर (कार्यपालक अभियंता) चंद्र कला आपार्टमेंट, फ्लैट नंबर 301, विकास नगर, रोड नंबर-2, हेसाग, हरमू हाउसिंग कॉलोनी, सहजानंद चौक के पास।
-राधे श्याम रवि (कार्यपालक अभियंता) : सुंडिल, कमड़े, रातू।
-रघुनंदन प्रसाद शर्मा (पूर्व मुख्य अभियंता) : विजया गार्डन, बारिडीह कॉलोनी, जमशेदपुर।
– विजय अग्रवाल : रातू रोड, रांची।
-संतोष कुमार (निलंबित रोकड़पाल) : जग्गी कंपाउंड, गोसाईं टैंक रोड, अपर चुटिया।
-मनोज कुमार : ग्रीन व्यू हाइट्स, डी-1002, लालू खटाल रोड, बरियातू।
-संजय कुमार सिंह, बोधराज इंक्लेव, फ्लैट नंबर इ-1, अनंतपुर, डोरंडा रांची।
-सुनील कुमार सिन्हा : सार्थक रिजेंसी, फ्लैट नंबर एचडी 308, पीस रोड, बीआइटी एक्सटेंशन के पीछे।
-मानस कुमार : खेमका रिजेंसी, फ्लैट नंबर 4बी, ब्लॉक-ए, कांके रोड रांची।
-विभोर सिंघानियां कंचन विला आपार्टमेंड, फ्लैट नंबर 4ए, कांके रोड, लेक एवेन्यू, रिलायंस मार्ट के पास
-वेदांत खिरवाल : सदर बाजार चाइबासा