मालदा। हरिश्चंद्रपुर थाना अंतर्गत खोखरा गांव की रहने वाली छात्रा रोशनी खातून पिछले रविवार से रहस्यमय तरीके से लापता है। परिवार ने लड़की के अपहरण की शिकायत थाने में की है। पिछले कई दिनों से परिवार लड़की की बरामदगी की खबर लेने के लिए थाने पहुंच रही है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, रोशनी की उम्र 15 साल है। वह हरिश्चंद्रपुर के खोखरा गांव की रहने वाली है। वह भिंगल हाई स्कूल की आठवीं कक्षा की छात्रा है। जिसकी तलाश में सीसीटीवी खंगालने के अलावे कई लोगों से पूछताछ की जा रही है।

पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, लड़की के माता-पिता पिछले रविवार जलसा सुनने के लिए बगमारा गांव गये थे। घर में रोशनी खातून और उसकी दादी थी। घर से फोन कर बताया गया कि रोशनी नहीं मिल रही है। रिश्तेदारों के घर तलाशने के बाद भी कुछ पता नहीं चल सका है। परिजनों का आरोप है कि उसकी बेटी का अपहरण किया गया है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version