रांची। विभिन्न सोशल मीडिया (वाट्सएप) पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के खिलाफ एक एफआइआर वायरल है। इसमें सलगाडीह, तमाड़ (रांची) निवासी किसी पूजा महतो, पति शंकर महतो के द्वारा यौन शोषण का आरोप मंत्री पर लगाया गया है। बन्ना गुप्ता की ओर से इसे फर्जी और झूठा बताया गया है। प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए उनके स्तर से कहा गया है कि पूजा महतो के छद्म नाम का उपयोग कर नगर पुलिस अधीक्षक कार्यालय, रांची को संबोधित एक कुटरचित आवेदन तथा कार्यालय से संबंधित मिलता जुलता कुटरचित मुहर का आवेदन में उपयोग किया गया है। बन्ना गुप्ता के अनुसार, वायरल कुटरचित झूठे आवेदन के संदर्भ में नगर पुलिस अधीक्षक, रांची के गोपनीय प्रवाचक अमित राई के लिखित प्रतिवेदन के आधार पर तथाकथित प्रभात एवं अन्य अज्ञात के विरुद्ध रविवार (6 अक्टूबर) को कोतवाली थाना में एफआइआर (संख्या 271/2024) दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है।

मंत्री बन्ना गुप्ता की छवि धूमिल करने का प्रयास: सिटी एसपी
इस पर सिटी एसपी राज कुमार मेहता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि जो मंत्री बन्ना गुप्ता के खिलाफ एफआइआर की कॉपी सोशल मीडिया पर सर्कुलेट हो रही है, वह फर्जी है। उसमें छद्म नाम का प्रयोग किया गया ह। मुहर भी फर्जी लगी हुई है। पुलिस ने इस मामले में अनुसंधान शुरू कर दिया है। जो भी आरोपी होंगे उनपर कड़ी कार्रवाई की जायेगी। साथ ही सिटी एसपी ने कहा कि मंत्री बन्ना गुप्ता की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया गया है। रांची जिला पुलिस की भी छवि को धूमिल करने का प्रयास किया गया है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version