रांची। राजधानी रांची के कोतवाली थाना क्षेत्र के अल्बर्ट एक्का चौक के पास स्थित राम कृष्ण अपार्टमेंट स्थित एक मोबाइल टावर में आग लग गई। इससे कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई। समय पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया। अब तक की जांच में पता चला है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी।

अपार्टमेंट की छत पर लगे मोबाइल टावर में अचानक आग लगने के कारण आसपास के घरों पर चिंगारियां गिरने लगीं। वहां मौजूद लोगों ने भी अपार्टमेंट की बिजली काटकर आग बुझाना शुरू कर दिया। इसी बीच फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और कुछ ही देर में आग बुझा दिया। अपार्टमेंट की छत पर लगे टावर में आग लगने के कारण टावर पूरी तरह से काम करना बंद कर दिया है। अपार्टमेंट के केयरटेकर ने मोबाइल नेटवर्क कंपनी को इसकी सूचना दे दी है।

कोतवाली थाना प्रभारी रंजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है। आग से सिर्फ मोबाइल टावर को नुकसान पहुंचा है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version