गोपालगंज। बिहार के गोपालगंज सिविल कोर्ट में शुक्रवार काे दिन दहाड़े अपराधियों ने गोलियां चलाई,जिसमें पेशी के लिए आया कुख्यात अपराधी विशाल सिंह काे गाेली लगी।

नगर थाना के भोजपुरवा गांव के गुलाब हुसैन कोर्ट आए थे। कोर्ट परिसर में आते ही अपराधियों ने फ़ायरिंग की जिससे उसके पेट में गोली लगी। घायल को सदर अस्पताल लाया गया।जहां उसे चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया।मौके पर एसपी अवधेश दीक्षित ने पहुंचकर मामले के जांच के लिए टीम का गठन किया।

इस मामले में दो अपराधी को गिरफ्तार किया गया है।उन लोगों के पास से एक पिस्टल और दो कारतूस बरामद किया गया है।एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कुख्यात अपराधी विशाल सिंह पर अपराधियों ने गोली चलाई है। इस मामले में एक अपराधी को गिरफ्तार किया गया है।जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version