हजारीबाग। बाइक सवार दो अपराधियों ने मंगलवार की सुबह हजारीबाग महारामनवमी समिति के पूर्व अध्यक्ष मंजीत यादव को गोली मार दी। घटना उनके आवास के समीप अंजाम दिया गया। उन्हें तीन गोलियां लगी है। एक गोली पेट में जबकि दो गोली पीठ में मारी गई हैं घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी भाग निकलने में कामयाब रहे।

घटना के बाद उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान मौत होने की बात कही गई। प्रारंभिक जांच के आधार पर कहा जा सकता है कि मामला जमीन कारोबार से जुड़ा हैं मृतक कुछ माह पहले ही जेल से बाहर आया है। इसके खिलाफ भी कई आपराधिक मामले चल रहे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version