सुलतानपुर। दोस्तपुर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत गौशेसिंहपुर में मंगलवार की बीती रात एक व्यक्ति काे गोली मारी गई। इलाज के दौरान लखनऊ में उसकी मौत हो गई। इस संबंध में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है ।

पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने बुधवार को बताया कि थाना दोस्तपुर क्षेत्र के अन्तर्गत गौशेसिंहपुर में संतराम अग्रहरि (40) को अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी थी। उसे तत्काल जिला अस्पताल भेजा गया, जहां उसे इलाज के लिए लखनऊ रेफर किया गया, जहां उसकी माैत हाे गई।

पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर चार नामजद अभियुक्तों के विरुद्ध थाना दोस्तपुर में मुकदमा दर्ज करते हुए उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की चार टीमें लगाई गयी थीं। बुधवार को इनमें से दो मुख्य आरोपित राज वर्मा और सौरभ वर्मा समेत चार लाेगाें काे गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version