-देशी कट्टा व गोली बरामद
पूर्वी चंपारण। पहाड़पुर थाना क्षेत्र के बलुआ गांव से पुलिस ने छापेमारी कर आर्केस्ट्रा में हथियार के साथ डांस कर रहे युवक व उसके तीन सहयोगियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

अरेराज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रंजन कुमार ने बताया की बीते दिनो सोशल मीडिया पर एक युवक का बंदूक के साथ आर्केस्ट्रा में डांस करते वीडियो वायरल होने की सूचना मिली थी। फलस्वरूप पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर वायरल वीडियो के सत्यापन के बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व मे एक टीम का गठन कर वीडियो में दिख रहे युवक साहेब सिंह व उसके सहयोगी रंजीत कुमार, हरेन्द्र कुमार दास व दीपक सहनी को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार लोगो के पास से एक देशी कट्टा, दो जिन्दा कारतूस व चार मोबाइल फोन पुलिस ने बरामद किया है। छापेमारी टीम मे डीएसपी रंजन कुमार, अंचल पुलिस निरीक्षक पूर्णकाम सामर्थ, थानाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार के साथ संतोष कुमार जायसवाल, नीलम कुमारी और सशस्त्र पुलिसकर्मी शामिल थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version