जौनपुर। मड़ियाहूं कोतवाली थाना क्षेत्र के रखवा बेलवा बाजार में गुरुवार देर शाम को दो समुदाय के बीच जमकर मारपीट हुई। इसमें कई लोग घायल हुए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस अधीक्षक अजय पाल शर्मा समेत आला अधिकारियों ने मौका मुआयना किया।

क्षेत्राधिकारी मड़ियाहू विवेक कुमार सिंह ने बताया कि रखवा बेलवा गांव में पिंटू चौरसिया ने एक बच्ची को अश्लील वीडियो दिखाया था। बच्ची ने अपने परिजनों को यह बात बतायी तो इसको लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। कई लोग घायल हो गये। पुलिस ने सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने चार लोगों को ​गिरफ्तार किया है। पीड़ितों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version