भागलपुर। जिले के सुलतानगंज थाना क्षेत्र के मिरहट्टी पंचायत में शनिवार को खेत में धान और घास काटने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। इस घटना में पर चार लोग घायल हो गए। सभी घायलों को रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सक ने गंभीर रूप से घायल दो लोगों को मायागंज रेफर कर दिया।

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों से घटना के संबंध में पूछताछ की। इस मामले में घायल रामबरन यादव, विक्रम यादव और राजू यादव ने कहा कि गांव के दबंग सिकन्दर यादव, जुगल यादव, रंजीत यादव, शुकर यादव एवं इनके परिवार के द्वारा बाई जबरन हमारे खेत से धान और घास काटने पर मना करने पर यह सभी लोग हथियार दिखाकर दो गोली चलाते हुए लाठी-डंडे से मारपीट करने लगे। दूसरे पक्ष से घायल सिन्टु यादव से भी पुलिस ने पूछताछ की है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version