कोलंबो। श्रीलंका में राष्ट्रपति चुनाव के बाद नई करेंसी छापने की जनचर्चा पर कैबिनेट प्रवक्ता मंत्री विजिथा हेराथ ने आज पत्रकारों को सफाई दी। उन्होंने कहा है कि न तो सरकार ने मुद्रा छापी है। न ही विदेशी संस्थानों से कर्ज लिया गया है।

श्रीलंका के अखबार डेली मिरर के अनुसार, नई सरकार के मुद्रा छापने की खबरों का खंडन करते हुए कैबिनेट प्रवक्ता मंत्री विजिथा हेराथ ने आज कैबिनेट के फैसलों की घोषणा करने के लिए साप्ताहिक ब्रीफिंग की। उन्होंने कहा कि यदि नोट छापे गए हैं तो वित्तमंत्री के रूप में राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके को उनपर हस्ताक्षर करना चाहिए था। राष्ट्रपति के हस्ताक्षरित ऐसे कोई नोट जारी नहीं किए गए हैं। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यह झूठी खबर फैलाई गई है कि एक अरब रुपये के नोट छापे गए।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version