रांची। सोमवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 4 चुनावी सभा में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जम कर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि 11 साल देश में सिर्फ़ और सिर्फ़ मित्रों को आगे बढ़ाने के बाद आज बीजेपी को याद आई है रोटी, बेटी, माटी। इसके बाद उन्होंने
कविता के अंदाज में कहा-
रोटी, बेटी, माटी की पुकार
फिर क्यों 11 साल से गरीबों को लूट रही भाजपा सरकार ?
जब है रोटी, बेटी, माटी की बात
फिर क्यों है होता है दलितों/आदिवासियों पर अत्याचार ?
जब है रोटी, बेटी, माटी की बात
फिर क्यों हैं पिछड़ें शोषण का शिकार ?
जब है रोटी, बेटी, माटी की बात
फिर क्यों है सिर्फ मित्रो की बयार?
जब है रोटी, बेटी, माटी की बात
फिर कैसे फैल रहा नकली दवाओं का कारोबार ?
जब है रोटी, बेटी, माटी की बात
फिर क्यों नहीं होती झारखंड की 1 लाख 37 हजार करोड़ की बात ?
जब है रोटी, बेटी, माटी की बात
फिर क्यों नहीं होती सरना धर्म कोड पर बात ?
आगे उन्होंने कहा मुद्दे बहुत हैं पर मुझे पता है की ये तानाशाह इस पर कुछ नहीं बोलेंगे।