रांची । मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंगलवार की सुबह 10.30 बजे सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) द्वारा जारी पोस्टर शेयर करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से झारखंड का 1.36 लाख करोड़ बकाया राशि लौटाने की मांग की है। उन्होंने लिखा कि कल (दो अक्टूबर) को जब प्रधानमंत्री झारखंड में होंगे, तो हमारा हक हमें लौटायेंगे. इसका मुझे पूर्व विश्वास है। हेमंत सोरेन ने आगे लिखा है कि यह हक समस्त झारखंडियों का है। यह हमारे मेहनत और हमारे जमीन का पैसा है. इसे मांगने के कारण ही मुझे बिना किसी कारण के जेल में डाला गया।