कोलकाता। उत्तर 24 परगना जिले के बारासात में आग लगने की एक भयावह घटना हुई है। इसमें कई लोग के झुलस गए हैं। अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि बारासत के बादूबाजार के कांचनतला इलाके में स्थित एक तेल कारखाने में बुधवार को अचानक भयावह आग लग गई। इस हादसे में कई लोग घायल हुए हैं। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, घायलों में से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। उन्हें तुरंत बारासत अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटी हुई हैं। स्थानीय लोग भी दमकलकर्मियों के साथ मिलकर आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि कितने लोग घायल हुए हैं और आग से कितना नुकसान हुआ है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version