बहरागोड़ा। निर्वाचन आयोग द्वारा झारखंड विधानसभा चुनाव के तिथि घोषणा करते ही राज्य की सीमा पर प्रशासन द्वारा बैरिकेड लगाकर वाहनों की सघन जांच की जा रही है। बहरागोड़ा प्रखंड की सीमा पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल तथा ओडिशा से मिलती है। प्रशासन द्वारा पड़ोसी राज्य से प्रवेश वाले सभी सीमा पर चेक नाका लगाकर आने जाने वाले सभी वाहनों की जांच की जा रही है। प्रशासन द्वारा कहा गया कि यह जांच अभियान निर्वाचन आयोग के गाइडलाइन के अनुसार ही किया जा रहा है। जिसमें नगद पैसे ,आभूषण, आग्नेय शस्त्र तथा वाहन संबंधित कागजात की जांच पड़ताल करने के उपरांत ही अन्य राज्य से आने वाले वाहनों को प्रवेश की अनुमति दी जा रही है।