जामताड़ा के साइबर अपराधियों पर शक
आजाद सिपाही संवाददाता
जामताड़ा। पशुपालन विभाग में संयुक्त सचिव के पद से सेवानिवृत्त डॉ रजनी पुष्पा सिंकू के बैंक अकाउंट से साइबर अपराधियों ने 10 लाख पांच हजार रुपये निकाल लिये। घटना 15 अक्टूबर की है। साइबर अपराधियों ने स्टेट बैंक आॅफ इंडिया के अकाउंट से यह ठगी की है। इसमें जामताड़ा के साइबर अपराधियों के हाथ होने का शक है। पीड़िता जामताड़ा के वर्तमान एसपी की बहन हैं। जामताड़ा के साइबर अपराधियों ने ही इस ठगी की घटना को अंजाम दिया है। गुरुवार को सीआइडी मुख्यालय में पीड़िता ने अपना बयान भी दर्ज कराया। सीआइडी मामले की जांच कर रही है। पीड़िता के मुताबिक जब उनके मोबाइल में पैसे निकासी का मैसेज आने लगा तब उन्हें पता चला कि साइबर अपराधियों ने उनके साथ ठगी कर ली है।