अभिनेता ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘वॉर-2’ का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म ‘वॉर’ की सफलता के बाद ‘यशराज स्पाई यूनिवर्स’ की फिल्म ‘वॉर-2’ जल्द ही पर्दे पर आने वाली है। बॉलीवुड का एक खूबसूरत हंक ऋतिक रोशन एक बार फिर कबीर के किरदार में नजर आएंगे। 2019 में रिलीज हुई फिल्म ‘वॉर’ बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई। फिल्म के पहले पार्ट में ऋतिक रोशन, टाइगर श्रॉफ, वाणी कपूर, अनुप्रिया गोयनका जैसे कलाकारों की फौज नजर आई थी। इसी बीच फिल्म ‘वॉर-2’ के सीक्वल में नया मोड़ आ गया है। फिल्म में ऋतिक के साथ साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर भी नजर आएंगे। ऐसे में मुंबई में ‘वॉर-2’ के सेट से जूनियर एनटीआर की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं।

‘वॉर 2’ को लेकर एक और अहम बदलाव यह है कि इस फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी करेंगे। यह फिल्म 2025 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। लेकिन इस बीच फिल्म की शूटिंग जोर-शोर से शुरू कर दी गई है। फिल्म देवड़ा के बाद जूनियर एनटीआर ‘वॉर-2’ की शूटिंग में बिजी हैं। इसी तरह फिल्म के सेट से एक्टर की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं।

इन तस्वीरों में साउथ स्टार जूनियर एनटीआर खाकी रंग की पैंट और शर्ट में नजर आ रहे हैं। एक्टर की ये तस्वीरें देख फैंस की उत्सुकता चरम पर पहुंच गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म में जूनियर एनटीआर विलेन के रोल में नजर आएंगे। ऐसे में ये देखना अहम होगा कि इस फिल्म में दर्शकों को क्या अलग देखने को मिलेगा।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version