पूर्वी चंपारण। शराब खरीदने के वायरल आडियो मामले में एसपी ने मलाही थानाध्यक्ष विनीत कुमार को निलंबित कर दिया है। मंगलवार को इसकी जानकारी देते एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि आरोप की गंभीरता को देखते हुए मलाही थानाध्यक्ष को निलंबित किया गया है।वही इस मामले में अरेराज डीएसपी की जांच रिपोर्ट के बाद अन्य आवश्यक कारवाई की जायेगी।

उल्लेखनीय है,कि सोमवार को मलाही थानाध्यक्ष का एक आडियो तेजी से वायरल हुआ। जिसमे थानाध्यक्ष के लिए शराब खरीदने गये गुड्डू नामक युवक से बात करते हुए थानेदार यह पूछ रहे है, कि कौन शराब है, देशी या विदेशी।

दूसरी ओर शराब खरीदने गये युवक यह कह रहा है,कि सर हम मुसहरी टोला में है, फ्रुटी मिल रहा है, पैसा थाना पर ही छुट गया है। पे फोन पर रुपया डाल दीजिए। वही थानेदार कहते है, कि हम पे फोन नही चलाते है, थाना से पैसा लेकर उसको दे देना। वही यह ऑडियो कुछ ही देर वायरल हो गया। लिहाजा एसपी ने अरेराज डीएसपी को 24 घंटे में पूरे मामले की जांच कर रिपोर्ट देने कहा है। इसके पूर्व एसपी ने थानेदार को निलंबित कर दिया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version