जमशेदपुर। एमजीएम अस्पताल के जूनियर डाक्टर मंगलवार को एक दिवसीय भूख हड़ताल पर रहे। कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कालेज अस्पताल में हुई घटना के बाद से लगातार कोलकाता के डॉक्टर आंदोलनरत हैं। मांगों को लेकर पिछले एक सप्ताह से कोलकाता के डॉक्टर भूख हड़ताल पर हैं जिसमें तीन डॉक्टर आईसीयू में भर्ती हैं। उन डॉक्टरों के सपोर्ट में एमजीएम मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टर भी एक दिवसीय हड़ताल पर हैं।

डॉक्टरों का कहना है कि कोलकाता की घटना के बाद सुप्रीम कोर्ट के आदेश आने के बाद डॉक्टर अपने काम पर लौटे थे और बंगाल सरकार ने आश्वासन दिया था कि उनकी जो भी मांग है वह पूरी कर ली जाएगी। लेकिन अब तक कोई ठोस कदम बंगाल सरकार द्वारा नहीं उठाया गया है। जिस कारण फिर से एक बार बंगाल के डॉक्टर भूख हड़ताल पर हैं उनके समर्थन में हम लोग भी भूख हड़ताल पर हैं। इधर जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल की वजह से एमजीएम अस्पताल की स्वास्थ्य व्यवस्था ठप हो गई है। हड़ताल की वजह से इलाज करने आ रहे हैं मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version