रांची। मनरेगा से चौथी किस्त में इस बार सिर्फ 6 करोड़ 52 लाख और 81 हजार 584 रुपये की ही राशि स्वीकृत हुई है। झारखंड को यह राशि आवंटित भी कर दी गयी है, जिलों को इसे भेज दिया गया है। अनुसूचित जाति के लिए 65,01,025 रुपये, अनुसूचित जनजाति के लिए 1,74,24,551 रुपये व अन्य के लिए 4,13,56,008 रुपये दिए गये हैं। केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय ने यह भी कहा कि इस राशि से वित्तीय वर्ष 2023-24 में 1 अप्रैल 2024 से बकाया मजदूरी भुगतान इत्यादि करना भी सुनिश्चित करें। सारे ओल्ड पेडिंग राशि को हर हाल में क्लीयर करने को कहा गया है। इसे प्राथमिकता से लेने को कहा गया है जिसे भारत सरकार जल्द ही रिव्यू भी करेगी।
1 Comment
Kab aayga