चंडीगढ़। हरियाणा के नए सीएम के नाम का ऐलान हो गया है। नायब सैनी को भाजपा विधायक दल का नेता चुना गया है। पंचकूला में सेक्टर 5 में भाजपा दफ्तर में विधायक दल की मीटिंग में यह ऐलान किया गया है। पूर्व मंत्री अनिल विज ने नायब सैनी के नाम का प्रस्ताव रखा और फिर उनके नाम को भाजपा विधायकों ने हरी झंडी दी। ऐसे में अब नायब सैनी दूसरी बार हरियाणा के सीएम बनने जा रहे हैं।
17 अक्तूबर यानी गुरुवार को वह पंचकूला के सेक्टर 5 में शालीमार मॉल के पास मैदान में पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे। विधायक दल की मीटिंग के दौरान केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने कहा कि मीटिंग के दौरान सभी ने सर्वसहमति से नायब सैनी के नाम को हरी झंडी दी। उन्होंने बताया कि कृष्ण बेदी और अनिल विज उनके नाम के प्रस्तावक बने हैं और वह उन्हें बधाई देती हैं।
क्या बोले नायब सैनी
विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद नायब सैनी ने अमित शाह, एमपी के सीएम मोहन यादव का धन्यावाद किया। साथ ही कहा कि हरियाणा में अब दोबारा डबल इंजन की सरकार बनने जा रही है। यह नरेंद्र मोदी की नीतियों पर विश्वास जताया गया। पीएम के विजन को आगे बढ़ाने का वह काम करेंगे। हम सब मिलकर हरियाणा के लोगों की उम्मीदों को पूरा करेंगे।
पहले से तय था महज औपचारिकता हुई
गौरतलब है कि नायब सैनी का सीएम बनना पहले से ही तय और विधायक दल की मीटिंग में महज औपचारिकता पूरी की गई। क्योंकि चुनाव के दौरान ही नायब सैनी के नाम का ऐलान किया गया था। भाजपा ने उन्हीं के चेहरे पर चुनाव लड़ा और जीता। जीत के बाद लगातार नायब सैनी दिल्ली में पार्टी के बड़े नेताओं से मुलाकात करते रहे और कैबिनेट गठन पर भी चर्चा की। बता दें कि नायब सैनी को हाल ही में छह माह पहले मनोहर लाल खट्टर की जगह हरियाणा का सीएम बनाया गया था।