ओरमांझी के ग्रामीणों से किया संवाद, केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में पूछा
रांची। राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के सदस्य आशा लकड़ा ने शनिवार को ओरमांझी प्रखंड में आम लोगों के साथ संवाद किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के कार्यों की जानकारी दी । ग्रामीणों से बातचीत के दौरान उन्होंने यह भी पूछा कि अनुसूचित जनजाति के लोगों को केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ मिल रहा है या नहीं। आशा लकड़ा ने बताया कि संवाद के दौरान ग्रामीणों ने पानी की समस्या बतायी। जमीन से संबंधित कई मामले भी सामने आये। मसना और सरना स्थल की घेराबंदी नहीं करायी गयी है। इसके अलावा पेंशन, पीएम आवास से संबंधित कई मामले भी सामने आये। सूची में संबंधित लाभुकों का नाम दर्ज नहीं किया गया है।