रांची। एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के पोखरटोली मैदान में गुरुवार को एनडीआरएफ के जवान ने पेड़ से रस्सी के सहारे लटक कर खुदकुशी कर ली। मृत जवान की शिनाख्त जय कुमार लकड़ा के रूप में की गयी है।
पुलिस ने उसके पैकेट से आई कार्ड बरामद किया है। इसी के आधार पर इसकी शिनाख्त की गयी है। वह एनडीआरएफ में कांस्टेबल के पद पर कार्यरत था। एयरपोर्ट थाना प्रभारी ने बताया कि एनडीआरएफ के कांस्टेबल ने पेड़ से लटक कर खुदकुशी की है। एनडीआरएफ से संपर्क किया गया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। खुदकुशी के कारणों का पता नहीं चल पाया है।