रांची। इडी के नाम पर रांची में करोड़ों की वसूली का मामला सामने आया है। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है। वहीं मामला सामने आने के बाद पंडरा ओपी में शिकायत दर्ज करायी गयी है। जानकारी के मुताबिक, कई सीओ को इडी की कार्रवाई से दूर रखने के नाम पर यह वसूली की गयी है। बताया जा रहा है, इडी की कार्रवाई दिखाकर और इडी की चार्जशीट से दूर रखने के नाम पर कई लोगों से करीब सात करोड़ रुपये वसूले गये हैं।
बताया जा रहा है कि कई सीओ जमीन से जुड़े मामले में इडी के रडार पर थे। फिलहाल मामले में एफआइआर दर्ज कर ली गयी है। वहीं मामले में दूसरे पक्ष के द्वारा भी एफआइआर दर्ज की गयी है। आवेदन में अपहरण और जबरन पैसे वसूलने का आरोप लगाया गया है। दूसरे पक्ष की ओर से अधिवक्ता सुजीत कुमार की ओर से यह आरोप लगाया है। जबकि संजीव पांडे के द्वारा ठगी का आरोप अधिवक्ता सुजीत पर लगाया गया है।