रांची। पुलिस ने रांची के बुढ़मू थाना क्षेत्र के जॉब्रों गांव में बुधवार को अवैध शराब भट्टी पर छापेमारी की। छापेमारी में लगभग ढाई सौ लीटर महुआ शराब, शराब बनाने का उपकरण, गुड, आठ अलमुनियम का बड़ा तसला सहित अन्य कई सामान बरामद किया गया।
साथ ही भट्टी में रखा करीब 1000 किलो महुआ गुड मिश्रित घोल को नष्ट किया गया। इस दौरान तीन शराब भट्टी को ध्वस्त किया गया। थाना प्रभारी बुढ़मू ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर शराब भट्टी में छापेमारी की गई। तीन अवैध शराब भट्ठियों को ध्वस्त किया गया। मामले में आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है।