रांची। मुख्य सचिव एल खियांग्ते को तीन माह का सेवा विस्तार देने की तैयारी की जा रही। राज्य सरकार ने इस आशय का प्रस्ताव तैयार किया है और इसे केंद्र की मंजूरी के लिए भेज दिया गया है। मुख्य सचिव 31 अक्टूबर को सेवानिवृत होने वाले हैं। ऐसे में उन्हें एक बार और तीन माह का विस्तार देने की तैयारी चल रही है।
झारखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लगी हुई है इसलिए इसमें चुनाव आयोग की भी मंजूरी ली जाएगी। केंद्र से सहमति अगर मिल गई तो एल खियांग्ते को तीन माह का सेवा विस्तार मिल जाएगा।